Sad Song | Aur Tumne Di Tanhaai | सैड गीत | और तुमने दी तन्हाई
ज़िन्दगी में सभी को सब कुछ नहीं मिलता, कुछ न कुछ कसक जरूर रह जाती है । अगर कोई किसी को सच्चे दिल से प्यार करे और उसे वापसी में सच्चे प्यार की जगह सिर्फ ज़िन्दगी भर का इंतज़ार मिले तो उस पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है ।
एक लड़का और एक लड़की दोनों एक दुसरे से मोहब्बत करते थे और एक दिन अचानक वह लड़का बिना वजह बताये उस लड़की की ज़िन्दगी से दूर चला गया।
और फिर एक लम्बे अरसे बाद वह लड़का वापिस उस लड़की की ज़िंदगी में लौट आया ।
क्या वह लड़की उस लड़के का प्यार अब कबूल करेगी, देखते हैं इस सवाल का जवाब इस गीत में ।
लड़की कहती है:
जाओ तुमसे क्या शिकवा करें हम..
तुम तो निकले सौदाई
सपने सुनहरे मांगे थे तुमसे..
और तुमने दी तन्हाई