Song | Tujhe To Paar Jaana Hai | गीत | तुझे तो पार जाना है
ये छोटे छोटे गम हैं.. क्यों आंखें तेरी नम है
तुझे तो पार जाना है
कभी कभी का रूठा.. जमाने से एक दिन टूटा
उसे तो यार आना है
ये छोटे छोटे गम हैं.. क्यों आंखें तेरी नम है
तुझे तो पार जाना है
क्यों ज़िन्दगी तू घबराये.. क्यों आंसू ये बहाये
तेरा ये ज़माना है
जिसके लिए तू रोये.. ये पलकों को भिगोये